खगडि़या, जुलाई 6 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बेला मंडल में केसरी भवन परिसर में शनिवार को आयोजित कार्यशाला बीजेपी के द्वारा बूथ सशक्तिकरण पर बल दिया गया। मंडल अध्यक्ष पंकज महतो की अध्यक्षता में आयोजित बूथ कार्यशाला का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। भारतीय जनता पार्टी बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संयोजक चुनाव सेल मनेन्द्र ने बूथ स्तर को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मंडल की टीमों से लेकर बूथ अध्यक्षों से सीधा संवाद स्थापित करने का आह्वान किया। भाजपा नेता रिपुंजय झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरा बूथ-सबसे मजबूत मंत्र को दोहराया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने का आग्रह किय...