गोपालगंज, अगस्त 2 -- विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के दिए गए टिप्स सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान उचकागांव ,एक संवाददाता। मीरगंज शहर के एक मैरेज हॉल में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बूथ सशक्तिकरण, वोटर निरीक्षण, और आईटी सेल को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना था। कार्यशाला की अध्यक्षता पार्टी के वरीय नेता व पूर्व मुखिया रामाजी साह ने की। इस दौरान प्रभारी भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राय, पश्चिम चंपारण के प्रभारी व पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, छपरा प्रभारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, तथा हथुआ विधानसभा प्रभारी चितलाल प्रसाद मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने पंचायत व बूथ स्तर के अध्यक्षों को संब...