बक्सर, जुलाई 26 -- सूत्रधार नगर भवन में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यशाला में कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी सौंपी अपने मंडल और बूथ पर जीत के लिए बनाई गई रणनीति, लोगों ने दिए कई सुझाव फोटो संख्या-10, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव नगर भवन में आयोजित भाजपा जिला कार्यशाला का उद्घाटन करते प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन भोला सिंह व अन्य। डुमरांव, निज संवाददाता। बूथ कार्यों को कराकर ही पार्टी मजबूत हुई है। इसकी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। पाठशाला से कार्यशाला तक अपने कार्य करने की पद्धति और तौर-तरीके समझना है। भाजपा ही एक देश में ऐसी पार्टी है, जिसका विभाजन नहीं हुआ है। हमें बूथ कार्यों को करते हुए मजबूत होना है। इसलिए देश में सबसे अधिक कार्यकर्ता हामरी पार्टी के ही हैं। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा न...