औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- कुटुंबा मंडल पूर्वी की कार्यशाला रविवार को अंबा स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें सेवा पखवाड़ा और घर-घर संपर्क अभियान को लेकर पंचायत अध्यक्षों और मंडल कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष सह मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की। जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे। लोगों की समस्या भी जानेंगे और उसके समाधान का प्रयास करेंगे। कार्यशाला में विभिन्न पंचायतों की तिथि और प्रभारी तय किए गए। अंबा, तेलहारा, कर्मा बसंतपुर, भरौंधा, रिसियप, घेउरा और बैराव पंचायतों में 16 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए प्रवीण कुमार, पंकज सिंह, अमरे...