मुजफ्फर नगर, सितम्बर 7 -- सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि भाजपा की कथनी ओर करनी में फर्क है, जनता से झूठे वायदे करके ही भाजपा सत्ता में आई। हिंदु- मुसलमानों को लडाकर फिर से सत्ता में आना चाहती है। क्षेत्र के गांव खामपुर में शनिवार को असजद हुसैन के आवास पर पीडीए की सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया। कहा कि सरकार में किसान व मजदूरों की अनदेखी की जा रही है। भष्ट्राचार का बोलबाला है, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। हिंदू व मुसलमानों को आपस में लड़ना का काम किया जा रहा है। सरकार के मंत्री व विधायक जमीन पर कब्जा करने में लगे हुए हैं। पीडीए गठबंधन पूरे प्रदेश में मजबूती से चुनाव लड़ेगा। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि पुरकाजी के विधायक को सपा ने ज...