निज संवाददाता, अगस्त 17 -- वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने वाला चाहे बड़ा अधिकारी हो या बूथ स्तर का चुनावकर्मी, पकड़े जाने पर उसके खिलाफ एफआईआर और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। रविवार को फेसबुक पेज पर किए गए पोस्ट में सपा मुखिया ने सिद्धार्थनगर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में भी वोटर लिस्ट संबंधी गड़बड़ी के मामले की शिकायतों का उल्लेख करते हुए पत्र को टैग किया है। इसमें यह बताया गया है कि शिकायत पर संज्ञान लिया गया है और संबंधित प्रकरण की जांच की जा रही है। अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा है कि चुनाव में धांधली करने वालों को किसी भी हाल में बचाया नहीं जा सकता। ऐसे लोग देश, समाज और...