अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़। भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय नेता ठाकुर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धनीपुर जीटी रोड बाबा कॉलोनी मुख्य मार्ग पर बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए यूनिस सरकार का पुतला दहन किया। बांग्लादेश में हुई हत्या को लेकर लोगों में उबाल है। बुधवार की दोपहर भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बाबा कॉलोनी मार्ग पर पहुंच गए। मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान पुतला फूंका गया। क्षेत्रीय नेता ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को उखाड़ कर ही दम लेंगे। हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी ने पीएम व गृह मंत्री से अनुरोध किया कि बांग्लादेश पर कार्रवाई करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...