देहरादून, दिसम्बर 14 -- लक्सर। लक्सर के बसेड़ा गांव निवासी चौधरी जसवीर सिंह को भाजपा संगठन ने किसान मोर्चा में हरिद्वार जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। रविवार को लक्सर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी तैयारी के तहत हरिद्वार जिले के किसानों को संगठन के साथ जोड़ने का जो काम उन्हें मिला है, वे उसको पूरा करके दिखाएंगे। इससे पूर्व सचिन अग्रवाल, विनय गुप्ता, सुरेश धीमान, परमजीत सिंह, अरविंद कुमार, राहुल, निशांत शर्मा, अमर सिंह, आशु धीमान, राजवीर सिंह, अनंत, सूरज, विकास चौधरी, यशपाल सिंह, विश्वास चौधरी आदि ने फूलमाला पहनकर जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...