वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने लंका थाने में धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह बीएचयू अस्पताल और ट्रामा सेंटर में व्याप्त अनियमितताओं के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। वह कुछ काम से मंगलवार को बीएचूय के केंद्रीय कार्यालय में दिन करीब पौने दो बजे पहुंचे। वहां दुर्गेश प्रताप सिंह और सत्यनरायण सिंह उर्फ छोटू बुलेट से आए। मल्टीपरपज हॉल के गेट से अंदर ले जाकर गाली देने लगे। आंदोलन बंद न करने पर जान से मारने की धमकी दी। केंद्रीय कार्यालय के अंदर उन्होंने भागकर किसी तरह जान बचाई। इसकी सूचना लंका थाने पर दी। पुष्पेंद्र ने बताया कि पहले भी अपने ऊपर हमले की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...