गढ़वा, दिसम्बर 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर शताब्दी वर्ष चल रहा है। उस दौरान 24 से लेकर 31 दिसंबर तक अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उसमें 24 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी चौक चौराहों और जिला कार्यालय में साफ सफाई और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उसे लेकर भाजपा की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी चौक मझिआंव मोड़ पर दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम किया जाएगा। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाएगा। सुशासन दिवस पर अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती कार्यक्रम भव्य रूप में जिला कार्यालय और अटल चौक मझिआंव मोड़ पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ...