नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में BMC चुनाव से पहले हलचल तेज हो गई है। इस बीच अब NCP(शरद पवार) के विधायक रोहित पवार ने यह कहकर पारा और चढ़ा दिया है कि भाजपा ने राज्य में 'ऑपरेशन लोटस' शुरू कर दिया है। बता दें कि इस शब्द को अक्सर, विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार के पोते रोहित ने विपक्षी गठबंधन, महा विकास अघाड़ी को अलर्ट रहने को भी कहा है। रोहित पवार के मुताबिक कथित तौर पर भाजपा ने राज्य में 'ऑपरेशन लोटस' का दूसरा चरण शुरू किया है। गौरतलब है कि इस गठबंधन में कांग्रेस, शरद पवार की गुट वाली एनसीपी और उद्धव ठाकरे की गुट वाली शिवसेना शामिल हैं। यह भी पढ़ें- एमवीए से अलग होना चाहती है कांग्रेस? महाराष्ट्र नेता के बयान से क्या मिले संकेत यह भी पढ़ें- इतिहास ...