रांची, नवम्बर 8 -- मांडर, प्रतिनिधि। भाजपा ने शनिवार को मांडर के मुड़मा स्थित तिग्गा कॉम्प्लेक्स में 'आत्मनिर्भर भारत और हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी' विषय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान हजारीबाग के पूर्व सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह स्वदेशी क्रांति में बाधा डाल रही है। उन्होंने किसानों, मजदूरों और छोटे उद्योगपतियों की मदद करने की जरूरत पर जोर दिया, साथ ही स्वदेशी उत्पादन और किसान हितों पर कोई समझौता नहीं करने की बात कही। सन्नी टोप्पो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, मेक इन इंडिया" मिशन से विश्व का प्रमुख निर्माण केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड का हुनर और संसाधन ही आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता स...