गढ़वा, अगस्त 10 -- कांडी, प्रतिनिधि। भाजपा मंडल कार्यालय में रविवार को हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रदेश व जिला संगठन के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे ने की। कार्यशाला में सभी बूथों पर तिरंगा लगाने व सभी घरों तक झंडा पहुंचाने को लेकर सभी शक्ति केंद्रों के लिए संयोजक व उप संयोजक बनाया गया। उनमें कांडी शक्ति केंद्र के लिए राम लखन प्रसाद, पतरिया के लिए श्याम सुंदर विश्वकर्मा, सरकोनी के लिए अजय कुमार सिंह, बलियारी के लिए राम लखन चंद्रवंशी, गाड़ाखुर्द के लिए श्रीकांत पांडेय, खरौंधा के ब्रजेंद्र कुमार मेहता, पतीला के लिए विजय पांडेय, राणाडीह के लिए ब्रज किशोर लाल, शिवपुर के लिए सीताराम तिवारी, खुटहेरिया के लिए बैजनाथ चौधरी, घटहुआं कला के लिए सुन...