चाईबासा, सितम्बर 17 -- चाईबासा, संवाददाता। भाजपा की चाईबासा नगर की बैठक मंगलवार को नगर अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में बाल मंडली परिसर में हुई। बैठक में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में भारतीय जनता पार्टी बनाने जा रही है। इसका समापन 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस को मनाते हुए किया जाएगा। इसके तहत 17 सितंबर को पौधरोपण किया जाएगा एवं संध्या 5 बजे जैन मार्केट चौक में मिठाई वितरण किया जाएगा। 18 सितंबर को प्रातः 11 से 2 दोपहर तक कोर्ट रोड पुराना डीसी ऑफिस के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन की जाएगी। 21 सितंबर को ब्लड बैंक चाईबासा म...