कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश द्वारा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपने के उद्देश्य से झुमरीतिलैया के पंजाबी धर्मशाला में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा झारखंड प्रदेश महामंत्री व प्रमंडलीय प्रभारी मनोज सिंह और विशिष्ट अतिथि कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव बैठक में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और वंदे मातरम गान से हुई। जिला उपाध्यक्ष जूही दास गुप्ता ने अध्यक्षता करते हुए स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि मनोज सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा पार्टी क...