लातेहार, सितम्बर 25 -- मनिका, प्रतिनिधि। भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, यह एक जीवनदायी और नेक कार्य है जो समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। शिविर में रोशन साहू, संदीप उरांव, अजय गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, धर्मजीत राय, उमेश यादव समेत कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रक्तदान शिविर के संयोजक भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष छोटू राजा ने किया। मौके पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष विष्णु देव गुप्ता, जिला मंत्री कौशल किशोर प्रसाद, मनिका ग्राम प्रधान रजत प्रसाद, विकास कुमार तिवारी, वीरेंद्र यादव, अरुण ठाकुर, भगिंदर पासवान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

हि...