घाटशिला, जून 24 -- पोटका। हेमंत सोरेन सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था,लचर बिजली पानी की व्यवस्था, अवैध बालू, पत्थर, कोयला की लूट और बेरोज़गारी के विरोध में भाजपा झारखंड के निर्देश पर पोटका प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर विभिन्न आरोप लगाया। कहा कि राज्य में बालू का अवैध खनन कर तस्करी किया जा रहा है। सरकार एक भी बालू घाट का नीलाम नहीं कर पाई। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बेरोज़गारी बढ़ गई है। बिजली पानी की लचर व्यवस्था से ग्रामीणों में आक्रोश है। प्रदर्शन के उपरांत मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, पार्षद सूरज मंडल,पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, उपेंद्रनाथ सरदार, गणेश सरदार, मनोज सरदार,लव सरदार, सं...