भदोही, अक्टूबर 9 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद गोपीगंज के पड़ाव स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास से पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी का लोगों लगी गाड़ी बरामद किया है। उसे थाने ले जाकर सीज कर दिया गया है। चौकी प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान भारतीय स्टेट बैंक पड़ाव के पास यह गाड़ी खड़ी थी। काफी प्रयास करने के बाद भी इसके मालिक का पता नहीं चला। चारों तरफ से गाड़ी लाक व काला फिल्म लगा हुआ हैं। गाड़ी लाक होने के कारण इसे थाने में लाकर सीज किया गया। आरटीओ आफिस से पता करने पर पता चला कि यह फर्जी नंबर है। चेचिस इंजन भी फर्जी है इसके मालिक का अभी तक आता पता नहीं चला है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि यह बगल के ही गांव किसी का गाड़ी है इसकी जांच पड़ताल जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...