रुडकी, सितम्बर 6 -- कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत शनिवार को कलियर विधानसभा क्षेत्र में बैठक और रायसुमारी की गई। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव एवं पर्यवेक्षक राजेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं से रुड़की जिलाध्यक्ष पद के नामों को लेकर चर्चा की। नहर किनारा स्थित कलियर विधायक फुरकान अहमद के कैम्प कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यवेक्षक राजेश तिवारी ने कहा संगठन का यह प्रयास है कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को ही जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिले। उन्होंने कहा कि जो भाजपा का मुकाबला कर सकता हो ऐसे व्यक्ति को ही जिम्मेदारी दी जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोधराज सैनी एवं संचालन साहिल राणा ने किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज नौटियाल, एसएसटी पर्यवेक्षक मदनलाल, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह, प्रदेश महासचि...