नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- - भाजपा का सबका साथ का नारा एक मजाक नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा का मनुवादी तंत्र देश से एससी, एसटी, ओबीसी और कमजोर वर्गों के लिए अभिशाप बन चुका है। मल्लिकार्जुन खरगे ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हरियाणा के वरिष्ठ दलित आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की मजबूरन आत्महत्या की खबर न केवल स्तब्ध करने वाली है, बल्कि सामाजिक अन्याय, अमानवीयता और संवेदनहीनता का भयावह प्रमाण है। उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं भी जताई। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा ने मनुवादी मानसिकता इतनी गहरी कर दी है कि एडीजीपी रैंक के दल...