गया, अगस्त 4 -- बोधगया विधानसभा क्षेत्र के गाफाखुर्द पंचायत स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवार को भाजपा की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में बूथ स्तर पर संगठन को सक्रिय करने, जातीय समरसता बढ़ाने तथा विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई। साथ ही बोधगया विधानसभा के लिए सशक्त संगठनात्मक रोडमैप तैयार किया गया। पंचायत अध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता एवं युवा प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार के संचालन में हुई इस कार्यशाला में जनसंपर्क अभियान तेज करने और केंद्र-राज्य सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यशाला का समापन 'भारत निर्माण' के संकल्प के साथ किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष विजय कुमार मांझी, पूर्व सांसद हरि मांझी और रामजी मांझी, प्रखंड अध्यक्ष भोला कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी गोपाल यादव, संयोजक कै...