बलिया, जुलाई 2 -- बांसडीह। कस्बा में पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से भवन स्वामियों व स्थायी दुकानदारों द्वारा किये जा रहे अवैध वसूली को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी से मिला और उन्हें पत्रक देकर वसूली बंद करने की मांग किया। प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को बताया कि पटरी पर अस्थाई रूप से दुकान लगाने वाले दुकानदारों से पटरी पर दुकान लगाने के लिये अवैध धन की वसूली की जाती है, इससे उनका रोजगार प्रभावित होता है और वह मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं। इस मौके पर प्रतुल ओझा, मूनजी गोंड,दुर्गेश मिश्रा, तेज बहादुर रावत,अखिलेश तिवारी,शिवम गुप्त,अनिल पांडेय,मंजय राजभर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...