देवघर, अक्टूबर 25 -- देवघर। भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। भाजपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में यह कहा है कि प्रतिदिन कहीं न कहीं रोज चोरी, डकैती, छिनतई, हत्या, बाइक चोरी जैसी घटना हो रही है। जिसमें 70 प्रतिशत घटनाओं का खुलासा नहीं हो पा रहा है। यह भी जिक्र है कि घटना होना एक अलग विषय है, लेकिन घटना की जड़ तक पुलिस का पहुंचना एक अलग विषय है। अपराध बढ़ने का एक कारण समुचित कार्रवाई नहीं होना है। देवघर और मधुपुर शहरी इलाके में छोटी-बड़ी घटना जैसे एचडीएफसी बैंक डकैती कांड, मिसरना में सीताराम मंडल के घर डकैती, मंदिर और घरों में चोरी आदि कई कांड हैं, जिसका उदभेदन नहीं हो पा...