हापुड़, अप्रैल 24 -- वक्फ संशोधन कानून पर भाजपा की बुधवार को गढ़ रोड स्थित दयाल रिजेंसी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक कार्यशाला का आयोजन किया जाना था। लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की वजह से कार्यशाला को स्थगित कर दिया गया। भाजपाइयों ने आतंकी हमले की निंदा की और हमले में मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पीड़ित परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त की। वक्फ संशोधन कानून पर भाजपा की गढ़ रोड स्थित दयाल रिजेंसी में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाना था। इस कार्यशाला में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक, सांसद और पदाधिकारियों को भाग लेना था। इसका मुख्य उद्देश्य वक्फ संशोधन कानून पर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करना था। इस कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद स...