रुद्रपुर, मार्च 22 -- शांतिपुरी, संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय ने प्रदेश में भाजपा के तीन सालों के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है। शनिवार को एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने तीन साल के कार्यों को बेमिसाल बता रही है। जबकि भाजपा ने छात्रसंघ चुनाव नहीं करा कर छात्र-छात्राओं के साथ बड़ा छल किया है। प्रदेश में नौजवान रोजगार के लिए सड़कों पर भटक रहे हैं। जबकि 63000 पद उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में खाली पड़े हैं। उत्तराखंड के नगर निगम व नगर पालिका वार्डों में सड़क पर गड्ढे ही गढ्डे दिखाई दे रहे हैं। उत्तराखंड का पूरा जनमानस सरकार के घोटालेबाजों से त्रस्त आ चुका है। आज पूरे उत्तराखंड में मात्र 91 लाख यूनिट बिजली प्रतिदिन पैदा होती है। जबकि खर्चा 2 लाख यूनिट प्रति दिन आता है...