रांची, मई 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा बुलाई गई ट्राईबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) की बैठक का भाजपा की ओर से बहिष्कार की घोषणा, संविधान, परंपरा और आदिवासी अस्मिता का अपमान करना है। भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो भाजपा पत्थलगड़ी आंदोलन के दौरान निर्दोष आदिवासियों पर देशद्रोह का मुकदमा ठोका, अब सरकार पर आदिवासी हितों की उपेक्षा का आरोप लगाकर टीएसी का बैठक का बहिष्कार कर रही है। अपने शासनकाल में लैंड बैंक के नाम पर आदिवासियों की जमीन कॉरपोरेट कंपनियों के हवाले करने की साजिश रची, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में भी संशोधन करने का प्रस्ताव भाजपा ने लाया था। राकेश सिन्हा ने कहा कि टीएसी की बैठक में भाग ना लेकर भाजपा झारखंड के आदिवासी समुदाय को एक बार फिर गुमराह करना चाहती है...