लखनऊ, अक्टूबर 3 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि झूठे आंकड़े बनाने और अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने में भाजपा का कोई जवाब नहीं है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरों (एनसीआरबी) ने अपराध के जो आंकड़े दर्ज किए हैं, उसमें उत्तर प्रदेश हत्या, अपहरण, महिला अपराध में नंबर वन है। भाजपा आदत के अनुसार पर्दा डालने के लिए आंकड़ों की बाजीगरी दिखा रही है। अखिलेश ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि महिला अपराध के सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए हैं। वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश में 223 बच्चों की हत्या, 19 की बलात्कार के बाद हत्या, 8160 बच्चों का अपहरण हुआ। उत्तर प्रदेश में दहेज हत्या के 2141 मामले दर्ज हुए। महिलाओं के अपहरण और बंधक बनाने के 15074 मामले सामने आए। उन्होंने कहा है कि ...