बक्सर, नवम्बर 6 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के मझवारी गांव में भाजपा का झंडा और पोस्टर जलाने के मामले में सीओ भगवती शंकर पाण्डेय ने गुरूवार को एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थाने में सीओ द्वारा दर्ज किये गये मुकदमे में उल्लेख किया है कि भाजपा पार्टी के झंडा जलाने का मामला व्हाट्सएप पर प्राप्त हुआ था। मामले के अनुसंधान करने के बाद प्राप्त हुआ कि मझवारी गांव के लालू यादव उर्फ गोरख यादव नामक युवक द्वारा भाजपा पार्टी का झंडा जलाने के बाद सोशल मीडिया पर उसके द्वारा वायरल भी किया गया। जो आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है। जिसका विधानसभा चुनाव पर प्रतिकूल प्रभाव व विधि व्यवस्था बिगड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...