कोडरमा, सितम्बर 7 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कोडरमा जिला समिति ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में कमी किए जाने को चुनावी मजबूरी करार दिया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झामुमो नेताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर केंद्र ने यह फैसला लिया है, जो केवल मौका परस्ती को दर्शाता है। झामुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम लगातार बढ़ते रहे, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर पहुंच गई, लेकिन केंद्र सरकार चुप्पी साधे रही। 2017 से लेकर अब तक जीएसटी के नाम पर जनता का दोहन किया गया और खाद्यान्न जैसी आवश्यक वस्तुओं पर भी टैक्स लगाकर सरकार ने अपनी मंशा साफ कर दी। जिला प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि जीएसटी घटाने का फैसला बिहार चुनाव में अपनी फजीहत से बचने के लिए मजबूरी में लिया गया कदम है।...