हापुड़, सितम्बर 3 -- हापुड़। प्रदेश में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। पार्टी अगले एक महीने तक अभियान के तौर पर विभिन्न स्तरों पर बैठकें और सम्मेलन करेगी। पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संयोजक-सहसंयोजक बना दिए है। पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने इस बार कमर कसी है। इसके चलते चुनाव के बिगुल फूंकने पर दावेदारों में भी हलचल तेज है। वहीं बीजेपी ने तय किया है कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों का चयन पार्टी जिला स्तर पर ही करेगी। भाजपा ने मंगलवार की देर शाम जिलों के संयोजक तथा सहसंयोजक की सूची भी जारी कर दी है। जिला महामंत्री को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का संयोजक बनाया गया है। जबकि जिला सहसंयोजक पूर्व सिंभावली मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा को बनाय...