धनबाद, जनवरी 12 -- सिंदरी प्रतिनिधि एफसीआई प्रबंधन द्वारा डोमगढ़ क्षेत्र के आवासों में रहने वालों के खिलाफ बेदखली अभियान के विरोध में डोमगढ़ बचाओ मोर्चा का धरना रविवार को भी जारी रहा। एफसीआई द्वारा डोमगढ़ के लोगों की आशियाना छिनने की खबर मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह धरना स्थल पहुंचे। धरनार्थियों का हौंसला अफजाई किया। इस दौरान संतोष सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एक तरह बेघरों को प्रधानमंत्री आवास दे रहे हैं। वही दूसरी तरफ डोमगढ़ के आवासों में रहने वाले लोगों को केन्द्र सरकार के एफसीआई प्रबंधन बेघर करने को आतुर हैं। उन्होंने कहा यह मामला केंद्र से जुड़ा हुआ है। इसलिए सांसद को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डोमगढ़ को उजड़ने से बचाने का पहल करना चाहिए। उन्होंने डोमगढ़ वासियों को आगाह करते हुए कहा कि कोई सांसद विधायक बचा नहीं सकता है...