रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- गदरपुर। भाजपा द्वारा मंगलवार को मोदी रिजॉर्ट में आत्मनिर्भरता एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, विधायक अरविंद पांडेय, रुद्रपुर नगर निगम के मेयर विकास शर्मा, कार्यक्रम की संयोजक अंजु भुड्डी और दिनेशपुर की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विधायक पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार की सभी योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है। मेयर विकास शर्मा ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी सशक्त भूमिका निभा रही हैं और समाज के विकास में उनका योगदान सराहनीय है। जिलाध्यक्ष...