सीवान, मई 28 -- सिसवन। नयागांव पंचायत के छितौली बखरी पुल के पास भाजपा कार्य समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में विधान सभा चुनाव जीतने की रणनीति पर बात की गई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अवधेश यादव ने किया। उन्होंने बताया कि कारय समिति की बैठक में तय योजनाओं की जानकारी ली गई। साथ ही, बूथ स्तर पर कमेटी के हुए गठन की समीक्षा भी की गई। हर बूथ पर पांच सदस्यों का नाम एवं मोबाइल नंबर जिला कमेटी को भेजा गया। बैठक में तय हुआ कि हर बूथ पर भ्रमण कर वहां के मतदाता सूची की समीक्षा कर वहां जाति बहुलता की संख्या को पता करना है। ताकि आने वाले चुनाव में बूथ जीतकर विधानसभा चुनाव जीता जाय। उन्होंने बताया कि 28 मई से 8 जून तक बूथ स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी रविंद्र सिंह, रमेश तिवारी, कमलेश सि...