अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़। भाजपा कार्यालय, कयामपुर में गुरूवार को सेवा पखवाड़ा: 2025 अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस (17 सितंबर) से लेकर दो अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती) तक चलने वाले विविध सेवा कार्यों के लिए समर्पित है। क्षेत्रीय संयोजक भूपेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में महानगर प्रभारी एवं विधानपरिषद सदस्य श्रीचन्द्र शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने सेवा भावना को केंद्र में रखते हुए जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से संगठन को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। अध्यक्षता इंजीनियर राजीव शर्मा ने की। इस दौरान एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक मुक्त राजा, आशुतोष वार्ष्णेय, सुरेश शर्मा, वीएस पाल, भूपेंद्र वार्ष्णेय...