गोड्डा, सितम्बर 30 -- महागामा, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत महागामा भाजपा कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडल में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों के बीच साड़ी का वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि "आज का दिन हम सभी के लिए गर्व का दिन है। हम एक ऐसे युगपुरुष का जन्मदिन मना रहे हैं, जिनके नेतृत्व में भारत न केवल विकास के नए आयाम छू रहा है, बल्कि विश्व पटल पर भी गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त कर चुका है। उन्होंने आगे कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि जब अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति सशक्त होगा, तभी देश वास्तव में मजबूत होगा। हमें उनके इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर चलना है।"इस अवसर प...