कानपुर, नवम्बर 19 -- स्वतंत्रता संग्राम की अग्रदूत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर बुधवार को भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा महिला मोर्चा ने रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर तिलक लगाकर और पुष्प अर्पित किए गए। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने अपना संपूर्ण जीवन भारत माता के चरणों में समर्पित किया। यहां महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह, पुष्पा तिवारी, अनीता त्रिपाठी, ज्योति शुक्ला, स्नेहलता, रत्ना पांडेय, शोभा श्रीवास्तव, लक्ष्मी श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, पवन पांडेय, आलोक शुक्ला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...