हरिद्वार, अप्रैल 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भाजपा के जिला कार्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान समारोह स्थगित किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इस घटना की घोर निंदा कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शांति पाठ किया। इस दौरान अनुसूचित मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल ने कहा कि इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि तथा शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने इस दुःखद घटना का संज्ञान लिया है। सरकार पूरी तरह से सजग है और इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को चाहे वह कहीं भी छुपे हो उनको बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...