पटना, अगस्त 16 -- भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। उन्होंने कहा कि आज वीर शहीदों, सेना के जांबाज जवानों और देश के महानायकों को याद करने का दिन है। देश आजादी के 78 वर्ष पूरा कर चुका है। आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी ताकत बन चुका है। आज हम उन मनीषियों को भी याद करें, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता में भूमिका निभाई। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानपार्षद निवेदिता सिंह, अनिल शर्मा, सवर्ण आयोग के अध्यक्ष महाचन्द्र प्रसाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभु, कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडे, प्रभात कुमार, अरविंद शर्मा, दिलीप मिश्रा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...