अररिया, सितम्बर 17 -- अररिया,निज संवाददाता भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में मंगलवार को जीएसटी में हुए बदलाव को लेकर व्यपारियों की बैठक हुई। व्यापारिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार केशरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष व्यवसायी शांति लाल जैन मौजूद थे।बैठक में जीएसटी को लेकर व्यापक चर्चा की गयी। बैठक में विशेषज्ञों ने जीएसटी की बारीकियों को समझाया और व्यापारियों को इसके लाभों के बारे में जानकारी दी।वक्ताओं ने नई कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से व्यापारियों को लाभ होगा।जीएसटी प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं। जीएसटी सुधार से खपत बढ़ने की उम्मीद है, इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। नई जीएसटी प्रणाली में इन वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है।बैठक में जिला अध...