मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' के 128वें एपिसोड को सुना गया। इसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि नवंबर का महीना बहुत ही प्रेरणा लेकर आया है। कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस पर सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरा होने पर पूरे देश में कार्यक्रम हुए। 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर धर्म ध्वज का आरोहण हुआ। रविवार को भारत हनी (शहद) प्रोडक्ट में रिकॉर्ड बना रहा है। शहद का एक्सपोर्ट तीन गुना बढ़ गया है। शहद की मिठास देश के कोने-कोने में फैल रही है। इससे किसानों की आय भी बढ़ा रही है। हमारी नौसेना आत्मनिर्भरता से आगे बढ़ रही है। इसलिए हम लोग चार दिसंबर को नौसेना दिवस भी मनाने जा रहे हैं। मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष अशोक झा, फे...