मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर। भाजपा के जिला कार्यालय इमलीचट्टी में रविवार को जिलाध्यक्ष (पूर्वी) विवेक कुमार एवं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना। इस दौरान पीएम ने कहा कि इस बार त्योहार सिर्फ स्वदेशी चीजों से ही मनाएंगे तो देखिएगा, हमारे उत्सव की रौनक कई गुना बढ़ जाएगी। पीएम ने दशहरा और छठ पर्व पर भी बात की और उन्होंने लता मंगेशकर के बारे में कहा कि भारतीय संस्कृति और संगीत में रुचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता। मौके पर रवींद्र कुमार सिंह, गीता कुमारी, मनोज चौधरी, ममता रानी, अशोक झा, फेकू राम, इंदिरा सिंह, सुरेश कुमार, डॉ. अशोक शर्मा, लालबाबू साहनी, रंजन कुमार ओझा, आनंद सिंह, अशोक शर्मा, विकास कुमार, राकेश रंजन, राजीव कुमार, मिथि...