बलिया, दिसम्बर 27 -- बलिया। भाजपा के जीरा बस्ती स्थित कार्यालय पर शनिवार को वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी हुई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। उन्होंने सिख गुरु गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनका बलिदान सिख इतिहास में धार्मिक स्वतंत्रता और मानवीय गरिमा की रक्षा का प्रतीक है। हर वर्ष शहीदी सप्ताह के रूप में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है, जिससे नई पीढ़ी को सत्य साहस और सेवा के मूल्य सीखने को मिलते हैं। मुख्य अतिथि विजय बहादुर दूबे ने कहा कि सिख समाज भारत का एक गौरवशाली और कर्मठ समाज है। इस समाज ने राष्ट्र निर्माण, खेलों और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दे...