संभल, जून 1 -- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयंती के अवसर पर पुरस्कार भी वितरण किए गए। साथ ही वक्ताओं ने अहिल्याबाई होल्कर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एकता बिहार कालोनी स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में जिला प्रभारी बृज के क्षेत्रीय महामंत्री हेमंत राजपूत रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि माता अहिल्याबाई होलकर ने उन्होंने मंदिरों का निर्माण कराया और धर्म के प्रचार-प्रसार में योगदान दिया। विशेष रूप से उन्होंने मंदिरों के निर्माण और पुनर्निर्माण के ...