हाथरस, नवम्बर 7 -- हाथरस। गौशाला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर एक कार्यशाला जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्र सिकरवार एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव आर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नागेंद्र सिकरवार ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान चलाकर मतदाता विशेष गहन पुररीक्षण अभियान के तहत पूरे प्रदेश में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन एक, समयबद्ध घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन करने की प्रक...