संभल, मई 24 -- एकता बिहार कालोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को महारानी अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी स्मृति वर्ष अभियान की जिला संगोष्ठी का शुभारंभ रानी अहिल्याबाई होलकर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय,डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री डॉ. विकास अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव,जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह,पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी,पूर्व एमएलसी भारत सिंह यादव एवं चंद्रपाल सिंह ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. विकास अग्रवाल ने कहा कि उनके शासन में मालवा में अपेक्षाकृत शांति, समृद्धि और स्थिरता थी और उनकी राजधानी महेश्वर को साहित्यिक, संगीत, कलात्मक और औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बना दिया गया था। काशी, अयोध्या और केदारनाथ समेत कई स्थानों प...