कानपुर, दिसम्बर 10 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने अपने जन्मदिन के मौके पर बुधवार को मेयर प्रमिला पांडेय को एक प्रस्ताव दिया। इसमें केशव नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के सामने सड़क का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग करने का प्रस्ताव दिया। शिवाजी इंटर कॉलेज से यशोदा नगर बाईपास तक सड़क के नामकरण के प्रस्ताव को नगर निगम की कार्यकारिणी ने मंजूरी दे दी। मेयर प्रमिला पांडेय के प्रस्ताव स्वीकार करने पर क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान आदि ने खुशी जताई और मेयर व कार्यकारणी का आभार जताया। क्षेत्रीय कार्यालय में प्रकाश पाल का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह छाबड़ा ने गुरु...