आरा, अप्रैल 27 -- आरा। बामपाली स्थित भाजपा जिला कार्यालय समेत विभिन्न बूथों पर रविवार को प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के 121वें संस्करण का प्रसारण किया गया। जिले के सभी 40 मंडलों के तहत बूथों पर विभिन्न माध्यमों से देखा और सुना गया। जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम ज्ञानवर्धक होता है। देशभक्ति और देश के प्रति लोगों में ओज भरने वाला था। कार्यक्रम में संतोष चन्द्रवंशी, ई. धीरेन्द्र सिंह, रामदिनेश यागव, सूर्यकान्त पांडेय, निशांत सिंह सेंगर, राजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह, ठाकुर दयाल राम, संजय सिंह, पुनम कुशवाहा, सुनील श्रीवास्तव, नितेश दुबे, बिजेन्द्र कुमार समेत अन्य कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...