मुजफ्फरपुर, मार्च 27 -- साहेबगंज, हिसं। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य मधुकर राय गुरुवार को साहेबगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गोपालगंज में आहूत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने साहेबगंज के लोगों से उक्त जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस दौरान स्थानीय प्रमुख पति विकेश कुमार सिंह ने कार्यसमिति सदस्य को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर रामनरेश मालाकार, अनिल कश्यप, सहिन्द्र पासवान, मुरारी मिश्र, दीपक पटवा, सोनू सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...