गोपालगंज, जून 4 -- सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान कहा कि भाजपा का 'बूथ जीतो चुनाव जीतो का है मूल मंत्र पंचदेवरी, एक संवाददाता । भाजपा मंडल की कार्यसमिति की बैठक बुधवार को पंचदेवरी में हुई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक वर्णवाल एवं संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने की। बैठक में मुख्य रूप से बूथ सशक्तिकरण पर जोर देते हुए वक्ताओं ने सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं विकास की लौ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाने की दिशा में पहल की अपील की। कुचायकोट विधानसभा प्रभारी विवेकानंद पांडेय ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता का लक्ष्य है । भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बूथ सशक्तिकरण कार्य आगामी दस जून तक जिले के स...