कटिहार, मई 24 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यालय प्रांगण स्थित विवाह मंडप भवन में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयकांत विश्वास ने किया। बैठक में जिला महामंत्री गोविंद अधिकारी, विधानसभा प्रभारी अरुण सिन्हा,जिला उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष सुभाष भगत, महेश झा, राजू शर्मा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिया गया एवं संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर बैठक समाप्ति के बाद जिला भाजपा महामंत्री के नेतृत्व में सिंदूर ऑपरेशन के सफल संचालन को लेकर तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा मुख्यालय प्रांगण होते हुए प्राणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अम्बेडकर चौक, प्राणपुर थाना होते हुए मंडप ...